लखनऊः बाइक सवार बदमाश सरेराह युवक के हाथ से कीमती मोबाइल फोन छीनकर फरार, मुकदमा दर्ज
February 26, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में बीते दो दिन पूर्व बेखौफ बाइक सवार बदमाश सरेराह युवक के हाथ से उसका कीमती मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी स्थानीय आशियाना पुलिस से की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रुचि खंड 2, शारदा नगर निवासी राज श्रीवास्तव के अनुसार बीते 24 फरवरी को थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस निकट एमराल्ड मॉल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उसे धक्का देकर उसके हाथ से कीमती मोबाइल फोन उसके हाथ से छीनकर फरार हो गए। जिसकी जानकारी पीड़ित ने पावरहाउस चैराहे पर तैनात तत्कालीन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को दे स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से की है। वहीं पीड़ित के अनुसार उसके उक्त मोबाइल फोन में बैंकिंग की एप्लीकेशन भी इंस्टाल है जिसकी वजह से उसे आर्थिक रूप से भी हानि होने की आशंका बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के फुटेज खंगालें जा रहे हैं।
.jpg)