लखनऊ। पड़ोसी की सूचना पर दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, घरेलू सामान जलकर खाक कृष्णा नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरो ने मंगलवार रात्रि एक बंद मकान में ताला तोड घुसकर कीमती जेवरात चोरी करने के साथ घर में रखे घरेलू सामान में आग लग फरार हो गए। वहीं पड़ोसी की सूचना पर पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित दयापुरी अलीगर सुनहरा निवासी असकंद कुमार गुप्ता के अनुसार वह उक्त मकान में परिवार संग रहते है। वह बीते 24 फरवरी सोमवार को परिवार संग अपने गृह जनपद शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उस दौरान चोरों ने उनके मेन गेट का ताला तोड मकान में घुस कीमती जेवरात चोरी करने के साथ घरेलू सामान में आग लगा फरार हो गए। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक उनके घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं पीड़ित का कहना था कि घटना की जानकारी पड़ोसी से होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। उनके घर से चोरी हुए जेवरात सोने का समान कान की झुमकी, नाक की नथुनी, लकेट सहित अन्य सामान शामिल है और जले हुए सामान में फ्रिज, दो सिलाई मशीन, साउंड बक्स, गैस सिलेंडर, बच्चों के स्कूल यूनीफर्म, बच्चों के स्कूल की किताब कपी, घर पर रखा अन्य समान है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।