लखनऊः जोन 3 के जलकल विभाग की कार्यप्रणाली से 75 वर्षीय बुजुर्ग परेशान
February 24, 2025
लखनऊ। डालीगंज जोन 3 के जलकल विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान हैं 75 वर्षीय विजय कुमार माहेश्वरी। डालीगंज की बब्बू वाली गली में रहने वाले ये बुजुर्ग कई दिनों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। न केवल पानी गंदा आ रहा है, बल्कि सप्लाई के वक्त सड़क पर बहता पानी लीकेज की समस्या को और उजागर कर देता है।शिकायत करें तो किससे? सुनवाई के नाम पर अफसरों ने जैसे कान में उंगली डाल ली हो। आलम यह है कि विजय कुमार को अब प्राइवेट प्लंबर का सहारा लेना पड़ रहा है। सरकारी मदद की उम्मीद तो अब सिर्फ इंतजार बनकर रह गई है सअधिकारियों से जब इस बदहाली पर सवाल किया जाता है, तो जवाब मिलता हैकृ“15वें वित्त आयोग की राशि का इंतजार है।” सवाल यह उठता है कि जब तक ये पैसे नहीं आते, तब तक क्या लोग गंदा पानी पीते रहेंगे?जोन 3 के अधिशासी अभियंता और जेई साहब की व्यस्तता तो मीटिंग्स में ही खत्म नहीं होती। शायद उनके लिए गंदा पानी और सड़क पर बहता लीकेज केवल एक फाइल का पन्ना है। वहीं, गली में रहने वाले लोग गंदे पानी से होने वाली बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं।विजय कुमार माहेश्वरी की यह तकलीफ, सिर्फ एक बुजुर्ग की समस्या नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही का आईना है। जब सरकारी तंत्र जवाबदेही से भागता है, तो मजबूरी में जनता को ही उपाय ढूंढना पड़ता है।अब देखना यह है कि क्या जलकल विभाग जागेगा? या फिर यह बुजुर्ग यूं ही इंतजार करते रहेंगे, और अधिकारी मीटिंग्स में व्यस्त रहेंगे?