सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय, चुर्क मोड़ के पास लोकप्रिय सासंद डिम्पल यादव का कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सांसद के दीर्घायु जीवन की कामना की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि डिम्पल यादव लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को संसद में उठा रही हैं, जिससे क्षेत्र की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद के जन्मदिन को 'सेवा संकल्प' के रूप में मनाया। जिलाध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि ऐसे ही सहर्ष जारी रहेंगा और महिलाओं के सुख दुख में हम साथ के हाथ से हाथ मिलाकर खड़े रहेगे।कोई दिक्कत परेसानी हमारे बहनों को होती है तो हम खड़ा रहेगे। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष एडबोकेट गीता गौर,अनिल यादव जिला का०प्रभारी, आसमा बेगम,इमरान,विवेक पटेल, पुष्पा ,पत्ती देवी,उषा देवी,उषा कुमारी,सोभरत्न, सजरू निशा,सवाना,अनिता,इंद्रावती,सुशीला लोग मौजूद रही।
!doctype>
