•दबंगों से रास्ता देने को कहा तो युवक पर जानलेवा वार, विष्णु नगर ढक्का का मामला
मुरादाबाद (विधान केसरी)। थाना मझोला क्षेत्र के विष्णु नगर ढक्का इलाके में एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब रास्ते से कुर्सी हटाने की बात को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में युवक की गर्दन पर चाकू से वार किया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की रिपोर्ट संबंधित धाराओं में दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विष्णु नगर ढक्का निवासी मोहित के पिता सुरेशपाल सिंह बुधवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने काम पर जा रहे थे। रास्ते में मनजीत, जो सड़क पर कुर्सी डालकर बैठा हुआ था, तथा उसके साथ मौजूद उसका भाई सौरव और उसके बेटे लवी व दक्ष बैठे थे। जब सुरेशपाल सिंह ने रास्ता बाधित होने पर कुर्सी हटाने को कहा, तो यह बात उन लोगों को नागवार गुज़री और उन्होंने गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मोहित मौके पर पहुंचा और अपने पिता को बचाने का प्रयास किया, तभी आरोपियों ने मोहित को निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि मनजीत व उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से मोहित की गर्दन पर चाकू से वार किया। गनीमत रही कि मोहित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल सका। घटना के बाद घायल मोहित ने थाना मझोला पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार तहरीर की नकल और कायमी प्रक्रिया सी.सी.टी.एन.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से विधिवत दर्ज की गई है।
