सोनभद्र/बभनी। 13 जनवरी 2026, बभनी ब्लाक के घघरा ग्राम पंचायत की निवर्तमान ग्राम प्रधान कलावती और तत्कालीन सचिव प्रमोद कुमार के ऊपर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला सचिव इंद्रदेव खरवार की शिकायत पर जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह ने चार लाख एक हजार सत्तासी रुपए का वसूली नोटिस जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि एक माह के अंदर दोनों लोग बराबर आधे-आधे भाग में इस पैसे को ग्राम पंचायत निधि एक में जमा कराएं। यदि वह जमा करने में असफल रहते हैं तो भू राजस्व वसूली की तरह उनसे वसूली की जाए। इसी आदेश में कहा गया है कि दो परियोजनाओं पर बिना वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के कार्य करने के संबंध में तत्कालीन सचिव प्रमोद कुमार के खिलाफ विभागीय जांच करते हुए दंडनात्मक कार्यवाही की जाए। गौरतलब है कि इंद्रदेव खरवार लंबे समय से ग्राम पंचायत घघरा की अनियमितता की शिकायत जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को करते रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका भी दायर की थी। जिसमें उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी सोनभद्र को कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया था। परिणाम स्वरूप डीएम ने जांच कराई और विकास कार्यों की लूट को अंजाम देने वाले लोगों को दंडित करने का आदेश दिया है।
!doctype>
