वही सीएमओ ने नोडल प्रभारी डॉ गुलाब शंकर को बनाया गया है सह नोडल पर रहे डॉ गुरु प्रसाद को भी हटाया गया।
सोनभद्र। स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली पर हमेशा सवालिया निशान खड़ा होता रहता है ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जब निजी अस्पताल व झोला छाप डॉक्टरों की जांच के लिए बनाए गए नोडल प्रभारी रहे डॉ कीर्ति आजाद बिंद ने स्तीफा दे दिया उन्होंने आरोप लगाया कि सह नोडल के द्वारा वगैर कोई जानकारी दिए ही कार्यवाही की जा रही थी और उनको कोई जानकारी नही दी जा रही थी । जबकि प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के द्वारा जानकारी मांगने पर जानकारी न होने के वजह से जवाब नहीं दे पा रहे थे इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिए। डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने निजी अस्पताल व झोला छाप अस्पतालों की जांच के लिए बनाए गए नोडल पद से इस्तीफा दे दिया दरअसल उनका आरोप है कि सह नोडल डॉ0 गुरु प्रसाद के द्वारा बिना कोई जानकारी दिए अस्पतालों की जांच करने और कार्यवाही करने के कारण जब कोई प्रशासनिक अधिकारी या पत्रकार उनसे कोई जानकारी ले रहे थे तो उनके पास कोई जानकारी नहीं होती थी ऐसी स्थिति में उन्होंने अपने नोडल पद से इस्तीफा दे दिया इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर सह- नोडल के द्वारा पूरी कार्रवाई की जाती थी और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं दी जाती थी इसलिए उनका कहना है कि नोडल पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं होने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे अवैध पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर इन झोलाछाप डॉक्टरों के लिए कमाई का जरिया बन गए हैं। यह एक सुनियोजित सिंडिकेट की तरह काम करता है, जहां डॉक्टर जानबूझकर मरीजों को ऐसे लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर में भेजते हैं जिनके पास न तो वैध लाइसेंस है और न ही प्रशिक्षित स्टाफ है। खून या पेशाब की जांच पर इन डॉक्टरों का मोटा कमीशन बंधा होता है, जिसके चलते बिना जरूरत के भी दर्जनों जांचें लिख दी जाती इसके बाद भी रात रात में हॉस्पिटल का छापे मारी की जाती है जो धरातल पर नही दिखता है कब बन्द हुआ कब खुल गया किसी को पता नही चलता था ना तो प्रेस नोट जारी होता है इसी कारण हम अपने इस पद से इस्तीफा दिया है। वही मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ पीके राय ने बताया कि नोडल ने तो इस्तीफा दिया सह नोडल को भी हटा दिया गया ।दूसरे नोडल प्रभारी डॉ गुलाब शंकर को चार्ज दिया गया है।
