सोनभद्र। सूचना प्राप्त होने पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई, जिसकी पहचान अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया यादव (उम्र लगभग 25 वर्ष) निवासी ग्राम नौडिहा, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक 23 दिसम्बर 2025 से लापता था, जिसकी गुमशुदगी थाना पन्नूगंज पर पूर्व में दर्ज कराई गई थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 06/2026 धारा 103(1), 140(2), 238 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 04 विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के उपरान्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त सुदीप देव पाण्डेय उर्फ सूरज (उम्र लगभग 26 वर्ष) निवासी नरोत्तमपुर, थाना पन्नूगंज, गेरूई नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शाम उसने टेलीफोन पर वार्ता कर अखिलेश उर्फ कन्हैया को अपनी गाड़ी से लेकर सजौर आया । वहां से दोनों बंटी उर्फ सोनू उर्फ प्रतीक, पुत्र अवधेश, निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 27 वर्ष नामक व्यक्ति के पास जाकर उससे हेरोइन खरीदी तथा एक मेडिकल स्टोर से दवा व इंजेक्शन लिया। इसके पश्चात दोनों सजौर स्थित मकान पर आए। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने स्वयं को इंजेक्शन के माध्यम से 05 एमएल तथा अखिलेश को 10 एमएल हेरोइन का इंजेक्शन लगाया । इसके बाद अखिलेश के मुंह से झाग निकलने लगा। घबराहट में अभियुक्त द्वारा अखिलेश का गला दबा दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु उपरान्त अभियुक्त द्वारा शव को दिनांक 24/25.12.2025 की भोर में लगभग 05:00 से 05:30 बजे के मध्य अपनी बोलेरो वाहन में लादकर मरकरी नहर में फेंक दिया गया।
!doctype>
