श्रवण कुमार
सोनभद्र/बभनी। विकास खण्ड बभनी के पोखरा नवाटोला गांव निवासी 27 वर्षीय युवक का शव मृत्यु के सात दिनो बाद घर पहुचा।शव देखते ही परिवार के लोग दहाड मार कर रने लगे। पोखरा ग्राम पंचायत के नवाटोला गाव निवासी हरि प्रसाद पुत्र राम प्रसाद का शव एम्बुलेश से रविवार की दोपहर घर पहुचा।युवक पांच वर्ष से चेन्नई के तेलक्षी मे रहकर काम कर रहा था।राम प्रसाद के चार बच्चे है जिसमे दो लडका दो लडकीयों मे मृतक सबसे बडा पुत्र था। बीते रविवार को चेन्नई मे कार व मोटरसाइकिल की टककर मे घायल हो गया बाद मे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मंगलवार को परिवार के लोगों को सूचना मिला।परिवार जनों में मच गया कोहराम जिसमे स्थानी लोगो ने कहा कि जिले में इतने कारखाने लेकिन लोगो को रोजगार नही मिल पा रहा है बभनी,जैसे अन्य ब्लाकों के लोग रोजगार की तलाश मे युवा देश के विभिन्न स्थानों पर काम करने जाते रहते है।
