प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर तरीके से साफ-सफाई व्यवस्था की जाये सुनिश्चित-मुख्य विकास अधिकारी।
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय), बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आई०सी०डी०एस० विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों के रिक्त उपकेन्द्रों पर रोटेशनवाइज नियमित ए०एन०एम० की तैनाती की जाये, जिससे टीकाकरण का कवरेज बढ़ाया जा सकें। प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये तथा जो कर्मी साफ-सफाई के लिये नियुक्त किया गया है उसके कार्यों में लापरवाही पायी जाती है तो चयनित एजेंसी को सूचित कर तत्काल हटाये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जाये। विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आयुष्मान कार्ड, एन०सी०डी० स्क्रिनिंग, टेली कंसलटेशन इत्यादि में न्यूनतम् उपलब्धि वाले कम से कम 20 सी०एच०ओ० को प्रतिदिन जनपद मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे बुलाकर उनको प्रशिक्षित किया जाये। लक्ष्य के सापेक्ष ए०एन०सी० पंजीकरण एवं प्रसव की समीक्षा आप्शा एवं ए०एन०एम० स्तर पर करते हुए स्थिति में सुधार लाया जाये। प्रत्येक माह हुए मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की आडिट कराते हुए लाईन लिस्ट एवं आडिट रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। माह फरवरी 2026 तक एन०सी०डी० स्क्रिनिंग सी०एच०ओ० के माध्यम से शत-प्रतिशत स्क्रिनिंग कराने के निर्देश दिये गये। समिति द्वारा डी०पी०ओ० आई०सी०डी०एस० को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह ब्लाक स्तर पर सैम बच्चों की सूची सम्बन्धित अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी से साझा करते हुए बच्चों का उचित चिकित्सकीय प्रबन्धन कराते हुए सी०एच०ओ० के माध्यम से ई-कवच पोर्टल पर उपलोड कराना सुनिश्चित करें। आर०बी०एस० के० के अन्तर्गत ब्लाक-बमनी, चोपन, घोरायल एवं म्योरपुर तथा सपोर्टिव सुपर विजन के अन्तर्गत ब्लाक-बभनी, चोपन, म्योरपुर एवं रावर्ट्सगंज में वाहन संचालित नहीं है सम्बन्धित अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर जेम पोर्टल के माध्यम से वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज कुमार राय विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
