जनपद में सड़क निर्माण/मरम्मत, गेेस्ट हाउस की मरम्मत, ओवर ब्रिज, प्रमुख स्थानों पर हेलीपैड बनाये जाने के सम्बन्ध में की गयी चर्चा।
सोनभद्र। जनप्रतिनिधिगणों के साथ लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग की कार्ययोजना बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी, बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, विधायक सदर के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। इस दौरान सर्किट हाउस में कर्मचारी के रूकने हेतु आवास की सुविधा व सर्किट हाउस के बाउण्ड्रीवाल व रंगाई-पोताई, शिवद्वार मंदिर के पास ठहरने की व्यवस्था, घोरावल में हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि का चिन्हीकरण, पटवध बसुवारी मार्ग सहित कुड़ारी मंदिर के पास हो रहे कटान को रोकने हेतु कार्ययोजना व जनपद में पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग व सिंचाई विभाग के डाकबंगले की मरम्मत व सौन्दर्यीकरण के कार्य करने के साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण/मरम्मत सम्बन्धी कार्ययोजना बनाये जाने पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राबर्ट्सगंज में बाईपास निर्माण पर चर्चा की गयी, जिस पर सम्मानित जनप्रतिनिधिगण ने सहमति व्यक्त की, की राबर्ट्सगंज में बाईपास का निर्माण होना अति आवश्यक है। इस दौरान बरसात के दिनों में जिन क्षेत्रों मे अधिक पानी भर जाते हैं और नदियों से कटाव की संभावना अधिक रहती है, उन क्षेत्रों में नियंत्रण हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जनपद में प्रमुख स्थानों पर हेलीपैड बनाये जाये, जिससे कि वी0वी0आई0पी0 भ्रमण के दौरान नये हेलीपैड बनाने की आवश्यकता न पड़ें, इसलिए जनपद के प्रमुख स्थानों को चिन्हित करके हेलीपैड बनाने की कार्ययोजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण द्वारा जो भी सुझाव व प्रस्ताव दिये गये हैं, उनका अनुपालन करते हुए कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जायेगा।
