Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: डीएम के निरीक्षण में लोढ़ी में बनाये गए सीसी रोड का गुणवत्ता सही नही पाया गया पुनः बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निदेश।

पर्यटन कार्यालय तक जा रही सी0सी0 रोड का डीएम ने किये औचक निरीक्षण।

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज सर्किट हाउस के पास निर्माणाधीन पर्यटन कार्यालय तक पहुंच मार्ग हेतु बनायी जा रही सी0सी0 रोड का आकस्मिक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रानिक मशीन विधि से सी0सी0रोड बनायी जा रही है, के स्थिति का जायजा लिये। उन्होंने सी0सी0 रोड में प्रयोग की जा रही कंक्रीट, सीमेंट, बालू, व सरिया के मानक के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार व सम्बन्धित जेई से जानकारी प्राप्त किये। उन्हांेने रोड निर्माण में प्रयोग किये जा रहे सामग्री के गुणवत्ता को स्वयं परखे और सम्बन्धित ठेकेदार व जे0ई0 को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में बेहतर गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिससे बनायी जा रही सड़क की मजबूती भविष्य में भी बनी रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं है कि शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सी0सी0रोड के किनारे बनायी गयी नाली को भी देखा और संतोष व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सी0सी0 रोड निर्माण के समय ध्यान दिया जाये कि सड़क का पानी नाली में बेहतर तरीके से निकासी हो सकें, जिससे सड़क पर पानी इकठ्ठा न होने पाये।
इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने मेन हाईवे से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में जाने-आने के लिए कुछ दिनों पहले बनायी गयी सी0सी0 रोड का आकस्मिक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बनायी गयी सड़क की गुणवत्ता को देखा और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में पूर्व से निर्मित पक्की सड़क की स्थिति का जायजा लिये, तो सड़क की दशा ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी पक्की सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहाकि बनायी गयी सड़क कम समय में ही खराब हो गयी, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही है, सड़क को शीघ्र मरम्मत कराया जाये, जिससे लोगों में आने-जाने में परेशानी न उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों का आना-जाना लगा रहता है, को ध्यान में रखते हुए सड़क को बेहतर किया जाये, जिससे मरीजों को तकलीफ न होने पायें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |