तिलोई: वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
January 02, 2026
तिलोई/अमेठी। मोहनगंज पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपितों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है।मोहनगंज पुलिस के अनुसार आरोपित अनीस पुत्र खालिक अली (28 वर्ष) और आलोक पुत्र फूलचन्द्र पासी(23 वर्ष )निवासीगण उजेहनी मजरे रस्तामऊ थाना मोहनगंज अमेठी मुअसं 01/26 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित थे।जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
