Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुरादाबाद स्मार्ट सिटी एसपीवी बोर्ड की बैठक सम्पन्न, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

सनेश ठाकुर
मुरादाबाद। शुक्रवार को मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एसपीवी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की महत्वपूर्ण बैठक मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए।
मुरादाबाद स्मार्ट सिटी एसपीवी बोर्ड की बैठक लेते कमिश्नर आञ्जनेय कुमार साथ में नगर आयुक्त और नगर निगम के अन्य पदाधिकारी
बैठक में नगर आयुक्त एवं सीईओ श्री दिव्यांशु पटेल, एडिशनल सीईओ श्री अतुल कुमार, पश्मिांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता श्री अशोक कुमार चौरसिया, आरसीयूईएस की संयुक्त निदेशक श्रीमती अल्का सिंह, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सहयुक्त नियोजक श्री हितेश कुमार, स्वतंत्र निदेशक श्रीमती कामना शर्मा, जनरल मैनेजर (तकनीकी) श्री ए.के. मित्तल, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी श्री सौरभ बन्सल, कम्पनी सेक्रेटरी श्री सौरभ गुप्ता एवं आईटी ऑफिसर श्री गौरव चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
स्मार्ट सिटी एसपीवी बोर्ड की बैठक को संबोधित करते कमिश्नर
बैठक की शुरुआत एडिशनल सीईओ श्री अतुल कुमार द्वारा निदेशक मण्डल के समक्ष एजेण्डा वाचन से की गई। इसके पश्चात विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर निदेशक मण्डल ने महत्वपूर्ण निर्णयों को स्वीकृति प्रदान की। निदेशक मण्डल द्वारा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, मुरादाबाद के सहयुक्त नियोजक श्री हितेश कुमार को मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना ‘Aqua Screen Based Projection Mapping at Water Body’ के संचालन को राजस्व आधारित मॉडल पर किए जाने के लिए एजेंसी चयन हेतु निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में ‘Smart Road Network’ परियोजना के अंतर्गत आबकारी भवन के सामने से टाउनहॉल चौराहे तक शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए, ताकि शहरवासियों को यातायात सुविधा का पूरा लाभ मिल सके। इसके अलावा ‘Brass Furnace Facility Centre and MHSC Building’ परियोजना के तहत स्थापित मशीनरियों के प्रभावी संचालन के लिए गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसका उद्देश्य ब्रास उद्योग को तकनीकी मजबूती प्रदान करना और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देना है।
बैठक में मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष महोदय ने स्पंदन सरोवर के बाह्य क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण एवं हरियाली बढ़ाने के लिए सहजन के पौधे लगाए जाने के निर्देश भी दिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शहर की सुंदरता में वृद्धि हो सके।
बैठक के समापन पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वीकृत योजनाओं एवं परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को धरातल पर साकार किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |