Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस।

सोनभद्र/रेणुकूट। जहाँ देशभर में 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया, वहीं रोटरी बाल शिक्षा निकेतन में भी यह राष्ट्रीय पर्व रोटरी क्लब रेणुकूट के सदस्यों, विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ रोटरी सदस्य रो. संजय रूंथला द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तिरंगे को सलामी देने के पश्चात उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान की गरिमा तथा नागरिक कर्तव्यों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उन्हें संविधान के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर रो. डॉ. शीला सक्सेना ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। वहीं, क्लब सचिव रो. अजित अस्थाना ने बच्चों से आह्वान किया कि वे अनुशासन और देशप्रेम को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर जिम्मेदार नागरिक बनें।
संबोधनों के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया और सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम रो. मनीष सिंह के कुशल संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों के साथ रो. डॉ. सक्सेना, रो. डॉ. प्रेमलता, रो. आदित्य पांडेय, रो. संतोष, रो. विशाल एवं रो. अरुण साबू सहित रोटरी परिवार के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
समारोह के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। बच्चों के चेहरों पर झलकता उत्साह और आत्मविश्वास इस बात का प्रतीक था कि वे न केवल शिक्षा, बल्कि राष्ट्रीय एकता के पाठ को भी बखूबी समझ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |