सोनभद्र। पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। लग्जरी गाड़ियों के जरिए गांजे की तस्करी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस पूरे खेल में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी पांचों आरोपी शातिर और अभ्यस्त अपराधी बताए जा रहे हैं। पुलिस कर्मी पहले भी ऐसे मामलों में वांछित रह चुका है और कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर में बहाल हुआ था, लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर वह नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया। वहीं अन्य सभी आरोपी हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों में पहले से ही वांछित हैं। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने लक्जरी गाड़ियों से नशे का कारोबार करने वाले कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। सोनभद्र में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्यों से लग्जरी गाड़ियों के माध्यम से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो वाहनों के जरिए गांजा ले जा रहे कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपी यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उड़ीसा के गांजा सप्लायर से संपर्क कर छत्तीसगढ़ की ओर गांजा लेने गए थे और वहीं से गांजे की खेप लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चुर्क तिराहे के पास स्थित मम्मी के ढाबे के पास नशीले पदार्थ को एक वाहन से दूसरे वाहन में शिफ्ट करते समय पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 60 किलो गांजा, गांजा खरीद-बिक्री से जुड़े करीब 5 लाख 20 हजार रुपये के लेनदेन का खुलासा, 5 हजार रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन और दो स्कॉर्पियो वाहन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी पेशेवर तस्कर हैं, जिनके खिलाफ पहले से दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले में पकड़े गए पुलिस कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। यह वही पुलिस कर्मी है जो पूर्व में भी ऐसे मामलों में वांछित रहा है और कोर्ट के माध्यम से सुल्तानपुर में बहाल हुआ था, बावजूद इसके वह दोबारा नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल पाया गया। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS Act सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
!doctype>
