सेल्समैन दीपक सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 132 पेटी शराब व इन्वर्टर बैटरी अज्ञात चोरों ने कर लिया चोरी।
सोनभद्र। राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के चुर्क मोड़ के पास देशी शराब की दुकान से चोरों ने किया हाथ साफ जिसमे विजय सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी सहिजन कला का रहने वाला है। प्रार्थी की पत्नी सोनी देवी के नाम देशी शराब की दुकान छपका, पावर हाउस चुर्क रोड के बगल में लाइसेंसी दुकान है। दिनांक 25-01-2026 को सुबह मेरा सेल्समैन दिपक सिंह पुत्र रामटहल सिंह ने सूचना दिया कि से देशी शराब व इनार्टर तथा बैटरी और कुछ नगद रु जो चोरी हो गया है।उपरोक्त सुचना दिया कि दुकान पर मौके पर जब में पहुँचा व पता किया तो मेरा 132 पेटी ब्लूलाइन देशी शराब, एक इन्वर्टर ,बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया जिसमें कुछ नगद कैस भी चोरी हो गया ।जिसकी सूचना थाने पर दिया ।वही थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने बताया है कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है जांच पडताड़ की जा रही है सीसी कैमरा के सहारे खोज बिन किया जाएगा।
