लखनऊ । चिनहट स्थित तिवारी गंज में उत्तर धौना के लोक बंधु राज नारायण इंटर कॉलेज में मौसमी भोज का आयोजन विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष 4 जनवरी 2026 को आयोजित हुआ। कॉलेज के प्रबंधन शिव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए लोक बंधु राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज की स्थापना पूर्व मंत्री शिक्षाविद भगवती सिंह की प्रेरणा से स्थापित किया गया। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके और आने वाली पीढ़ी को बेहतर बनाया जाए । इस कार्य में समाजसेवी प्रदीप सिंह बबलू एवं उत्तर धौना के पूर्व प्रधान संदीप सिंह रिंकू सहित शिक्षा प्रेमियों का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में यह मौसमी सह भोज का आयोजन हुआ है । जो जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पिछले साल से आयोजित किया जा रहा है, इस भोज द्वारा अपने सभी शुभचिंतकों से मुलाकात और कुशल क्षेम हो जाता है जो सभी को बहुत अच्छा लगता है साथ में मिलकर मौसमी और स्वास्थ्यवर्धक भोजन का आनंद लेना है। कॉलेज के प्रबंधन शिव कमार सिंह की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ-साथ पूर्व मंत्री अशोक बाजपेई, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव तथा संदीप सिंह रिंकू प्रधान और रुद्र विनायक यादव ने उपस्थित होकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। मौसमी माहौल में आयोजित इस भोज कार्यक्रम में अतिथियों ने सरसों का साग, मक्के की रोटी, दलपाइता, रसियाव, फरहा, आलू-मेथी की सब्जी, गड़ और मटर की घुघुनी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया।
इस अवसर पर मोहनलालगंज के पूर्व सांसद कौशल किशोर पूर्व मंत्री भारत सरकार, अशोक बाजपई पूर्व सांसद राज्यसभा, योगेश शुक्ला विधायक, अंगद सिंह सदस्य विधान परिषद, राजेन्द्र यादव पूर्व विधायक, राकेश कुमार सिंह नगर उपाध्यक्ष बीजेपी, डॉ. टी. पी. सिंह , प्रबंधक चन्द्र भानू गुप्ता कृषि महाविद्यालय बक्शी तालाब, श्री गणेश रावत चेयरमेन टाउन एरिया बक्शी तालाब, क्षत्रिय महापरिषद के देवी बॉक्स सिंह एडवोकेट, आर. पी.सिंह एडवोकेट हाईकोर्ट, संतोष कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता,वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सिंह बब्बू, मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह, जर्नलिस्ट प्रोटक्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह , संरक्षक विवेक विश्व पांडे, प्रवीण सिंह,नरेश जैन संरक्षक व्यापार मण्डल, अनिल सच्चर लखनऊ व्यापार मंडल, दिनेश सिंह प्रधान, बाबू सिंह वरिष्ठ समाजवादी नेता बीकेटी, बलवीर सिंह राठौर अध्यक्ष भगवती सिंह स्मृति न्यास, प्रताप सिंह जंगलिया मंत्री मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी , डॉ.आर. एन. सिंह चैहान, डॉ गोयल , डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. बाजपई , डॉ. हरिनाम सिंह, शिक्षा विद मास्टर सी बी सिंह आर बी सिंह, महेंद्र कुमार सिंह, के बी सिंह, अमर सिंह,आदि तमाम गोसाई गंज, बक्शी तालॉब , इटौंजा के गणमान्य नागरिक सहित वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र पांडे शैलू , छोहरिया माता मंदिर के महंत लल्ला बाबा, हरीश अवस्थी पार्षद प्रतिनिधि, मुकेश चैहान पार्षद, शिवकुमार व्यास कवि,योगेश सिंह चैहान कवि, संध्या त्रिपाठी कवि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में आपसी सद्भाव और सामाजिक एकता को नई ऊर्जा मिलती है।
मख्य अतिथि कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि मौसमी भोज जैसे कार्यक्रम भारतीय ग्रामीण संस्कृति के प्रतीक है, जो परंपरा और सामाजिकता दोनों को एक साथ जोड़ते है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंधक शिवकुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सिंह बबलू , पूर्व प्रधान उत्तर धौना संदीप सिंह रिंकू ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
