लखनऊः सपा नेता यशवीर लोधी ने जरूरतमंदों में कंबल कियें वितरण! गांव के बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के खिले चेहरे
January 05, 2026
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पी.डी.ए के जननायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से यशवीर लोधी ने 169 विधानसभा बीकेटी क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत विधवा माताओं, दिव्यांगो एवं गरीब जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किया। बता दें कि यह कार्यक्रम सोमवार ग्राम नगुवामऊ खुर्द में जिला उपाध्यक्ष ष्प्रधानष् गुड्डू लोधी के आवास पर संपन्न हुआ। इस दौरान यशवीर लोधी ने कहा कि जरूरतमंदों में कंबल वितरण करना पुण्य का काम है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के युवा नेता यशवीर लोधी,बूथ अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, दिपेंन्द्र लोधी अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
