एमपी में कई युवको ने छात्र को घेरकर मारी गोली, जमीन पर गिराकर लात-घूसों से भी पीटा
January 07, 2026
ग्वालियर में बैखौफ बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन शहर में मारपीट गोलीबारी की घटनाएं आम होती दिखाई दे रही है। ताजा मामला ग्वालियर शहर के डीडी नगर इलाके के महाराजा कॉम्प्लेक्स पुलिस चौकी के पास का है। जहां बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। गोली छात्र के पैर में लगी। इसके बाद छात्र वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उसकी ओर उसके साथी की लात घूसों से जमकर मारपीट की। वहीं आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे। घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर इलाके के महाराजा कॉम्प्लेक्स के पास बनी पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ही आधा दर्जन बदमाशों ने छात्र कृष्णा पंडित को गोली मार दी। गोली छात्र के पैर में लगी छात्र लड़खड़ा कर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद भी बदमाशों ने उस पर जमकर लात घूंसे बरसाए। छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। पास में ही पुलिस चौकी भी है लेकिन बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं। पुलिस भी इन बदमाशों को नहीं रोक पाई और घटना को अंजाम दे कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोग भयभीत हैं। घायल छात्र कृष्णा पंडित को उसके दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है घायल छात्र कृष्णा पंडित का तीन साल पहले बदमाशो से कोचिंग पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कृष्णा पढ़ाई के लिए भोपाल चला गया था। अभी दो दिन पूर्व ही वह ग्वालियर आया हुआ था। आज वह डीडी नगर इलाके में अपने दोस्त के घर घूमने गया तभी बदमाशों की नजर छात्र कृष्णा पर पढ़ गई और बदले की नियत से उसे घेर हमला कर दिया।
फिलहाल घायल छात्र कृष्णा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की गंभीरता को देख पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और छात्र की शिकायत पर बदमाश विश्वास गुर्जर,सुमित गुर्जर,कान्हा सहित कुछ अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।
