Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

चुनावी जीत के बाद बिहार की यात्रा पर निकलने की तैयारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकलने वाले हैं। इसी महीने प्रस्तावित इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय विस्तृत कार्यक्रम तैयार करने में जुट गया है।

यात्रा की तिथि और कार्यक्रम की रूपरेखा अभी तय की जा रही है, जिसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी। माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद यात्रा की शुरुआत हो सकती है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कल्याणकारी और विकास योजनाओं का फीडबैक लेंगे। ये नीतीश कुमार की 16वीं यात्रा होगी।

बता दें कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन ने कुल 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत दर्ज कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत हासिल किया। इनमें बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी, वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 सीटों पर कब्जा जमाया। चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (रामविलास) ने भी अपनी मजबूत पकड़ साबित करते हुए 19 सीटें जीतीं।

दूसरी ओर, विपक्षी महागठबंधन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह महज 35 सीटों पर सिमट कर रह गया। आरजेडी को केवल 25 और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिलीं, जबकि अन्य सहयोगी दल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाला परिणाम प्रशांत किशोर की 'जन सुराज' पार्टी का रहा, जो भारी प्रचार के बावजूद अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |