लखनऊ: इंदिरानगर मारुति शोरूम के सामने फर्नीचर की दुकानध्गोदाम में आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंचा इंदिरानगर अग्निशमन दल
January 15, 2026
लखनऊ। फायर स्टेशन इंदिरा नगर के डक्ज् व अग्निशमन केंद्र हजरतगंज कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि पता- 7 कल्याणपुर रिंगरोड लखनऊ मारुति शोरूम के सामने फर्नीचर की दुकानध्गोदाम में आग लगी है जिसकी सूचना पर तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी इंदिरानगर के नेतृत्व में घटनास्थल प्रस्थान हुए। घटनास्थल पहुंचकर देखा कि भवन के भूतल पर आग जल रही थी जिसका शटर खुला था, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी इंदिरानगर महोदय के कुशल निर्देशन में तत्काल हौज पाइपध् होजरील फैलाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया तथा आग की विकरालता को देखते हुए अन्य स्टेशन से फायर टेंडर की माग की गई, कुछ ही समय बाद थ्ै.बीकेटी से भी यूनिट घटनास्थल पहुंच गई तथा अग्निशन कार्य में सहयोग किया।अग्निशमन कार्य के दौरान जले हुए सोफा,आलमारी बेड आदि को कुरेद कुरेद कर आग को बुझाना जारी रखा तथा काफी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया, आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
