प्रतापगढ़। जिले में शुक्रवार को उपायुक्त श्रम एवं रोजगार संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड कालाकांकर की ग्राम पंचायत ऐंठू एवं रामपुर गढ़ौली में जन चैपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर सत्यदेव यादव सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जन चैपाल का मुख्य उद्देश्य शासन की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, जन समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना तथा योजनाओं की धरातलीय स्थिति का भौतिक सत्यापन करना रहा।
चैपाल में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को फैमिली आईडी के महत्व की जानकारी देते हुए फैमिली आईडी बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम सूर्यघर योजना, नरेगा श्रमिकों के श्रम विभाग में पंजीकरण से होने वाले लाभ एवं नई वीबीजी राम जी योजना की जानकारी दी गई। आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र व्यक्तियों के लिए आगामी सप्ताह में विशेष शिविर आयोजित कर शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित सचिव को दिए गए। वहीं ग्राम पंचायत में खराब हैंडपम्पों का सर्वे कर तीन दिवस के भीतर मरम्मत अथवा रिबोर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा आवास प्लस सूची में छूटे पात्र व्यक्तियों के सत्यापन के भी निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने एवं पात्र व्यक्तियों को सभी योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा गया।
चैपाल के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ शौचालय, पात्र गृहस्थी कार्ड एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर जानकारी ली गई और उपस्थित ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उपायुक्त श्रम रोजगार ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन चैपाल में प्राप्त शिकायतों का तीन कार्य दिवस के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर प्रमाण सहित आख्या प्रस्तुत की जाए। लाभार्थी चयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
जन चैपाल के उपरान्त डीसी मनरेगा द्वारा ग्राम पंचायत अतौलिया में संचालित अस्थायी गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर द्वारा अवगत कराया गया कि गौआश्रय स्थल में कुल 202 गौवंश संरक्षित है जिसमें 90 नर एवं 112 मादा है। गौआश्रय स्थल पर विद्युत न होने पर सोलर लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। गौआश्रय स्थल पर पायी गयी कमियों के सन्दर्भ में खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर को निर्देशित किया गया कि तीन दिवस के भीतर प्राथमिकता के आधार कमियों का निराकरण कराने के साथ-साथ ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत शेडों को त्रिपाल से ढकने व अलाव की समुचित व्यवस्था करायी जाये।
