शाहबाद: सास-ससुर व नन्द सहित पति के खिलाफ महिला ने कराई रिपोर्ट दर्ज
January 08, 2026
शाहबाद। मोहल्ला फर्राशान निवासी वजीर की पुत्री समरीन ने कोतवाली में तहरीर देकर सास, ससुर, नंद और पति के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम गुवारों थाना बिलारी जिला मुरादाबाद निवासी दानिश के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि पति आए दिन गाली गलौज करता रहता था जिस कारण वह अपने मायके आ गई थी। वहीं 25 दिसंबर को परिवार के जिम्मेदार लोगों के बीच फैसला हुआ और वह दोबारा ससुराल आ गई। परंतु सास,ससुर, नंद और पति का रवैय्या नहीं बदला और वह दहेज को लेकर मारपीट करने लगे। समरीन का कहना है कि मौका पाकर उसने अपने भाई मोनिश को फोन करके बुलाया और उसके साथ दोबारा मायके आ गई पुलिस ने महिला के पति दानिश,सास बिलकिस, ससुर अख्तर और नंद रवानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
.jpg)