शाहबाद: पुलिस ने छरू के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज
January 08, 2026
शाहबाद। ग्राम मित्तरपुर निवासी निसार बेग पुत्र छोटे बेग ने कोतवाली में तहरीर देकर सिरौली निवासी 5 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। निसार के अनुसार उनकी एक बस सिरौली से दिल्ली चलती थी सिरौली के रहने वाले रहबर, गोहर, इमरान, कामरान, नन्हू व एक अज्ञात लोग आए दिन उसे परेशान करते थे और 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी बस में से मांगते थे। आरोप है कि निसार वेग ने तंग आकर अपनी बस बिलारी निवासी कपिल चैधरी को आठ माह पूर्व बेच दी थी, परंतु उपरोक्त सभी लोग उसे दोबारा बस वापस लेने और उसमें उन सभी की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने को लेकर तंग करते रहते हैं और ऐसा न करने पर मुझे व मेरे बेटे को जान से मारने की भी धमकी देते रहते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रहबर, गोहर, इमरान, कामरान, नन्हू व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
.jpg)