अमेठीः वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन!जब गांव के बच्चे मुस्कुराते हैं, तो लगता है मानो आने वाला कल मुस्कुरा रहा हो-शाम्भवी सिंह
January 08, 2026
अमेठी। टीकरमाफी की धरती उस समय खेल, जोश और भावनाओं से सराबोर हो उठी, जब श्री स्वामी परमहंस वॉलीबॉल प्रतियोगिता टीकरमाफी अमेठी (सत्र 2026 -27) का आयोजन दिनांक 08 जनवरी 2026, गुरुवार को बड़े ही उत्साह, अपनत्व और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक प्रतिनिधि अमेठी युवराज अनंत विक्रम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहुरानी शाम्भवी सिंह रहीं। अपने भावुक, सरल और दिल से निकले संबोधन में बहुरानी शाम्भवी सिंह ने कहा कि गांव की मिट्टी में पले-बढ़े बच्चे ही देश की असली ताकत होते हैं। जब गांव का कोई बेटा या भाई खेल के मैदान में उतरता है और पसीना बहाता है, तो वह केवल खेल नहीं खेलता, बल्कि अपने माता-पिता के सपने, गांव की उम्मीदें और देश का भविष्य अपने कंधों पर लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को मेहनत करना सिखाता है, हार से जूझना सिखाता है और जीत को विनम्रता से स्वीकार करना सिखाता है। भावुक स्वर में उन्होंने कहा जब गांव के बच्चे मुस्कुराते हैं, तो लगता है मानो आने वाला कल मुस्कुरा रहा हो यही मुस्कान समाज को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी ताकत है। बहुरानी शाम्भवी सिंह ने दो-टूक शब्दों में अपना संकल्प दोहराया कि गांव का कोई भी युवा, खिलाड़ी या जरूरतमंद स्वयं को कभी अकेला न समझे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी खेल, शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर सकारात्मक प्रयास में वे पूरे मन से सहयोग करती रहेंगी। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि यह भूमि परम पूज्य स्वामी परमहंस महाराज की पावन तपोभूमि हैकृउनकी कृपा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार, हर बच्चे और हर खिलाड़ी पर सदैव बनी रहेकृयही हमारी सच्ची प्रार्थना और अटूट विश्वास है। प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने पूरे जोश, दमखम और खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें दर्शक अंतिम अंक तक सांस थामे बैठे रहे। विजेता टीम को 3000 एवं उपविजेता टीम को 1500 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।समारोह का विधिवत एवं गरिमामय समापन भी मुख्य अतिथि बहुरानी शाम्भवी सिंह द्वारा किया गया। समापन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है, लेकिन मैदान में उतरने का साहस और निरंतर आगे बढ़ते रहने का जज्बा ही असली जीत है। आयोजन स्थल पुलिस चैकी के बगल, आलोपि बाबा विद्यालय, टीकरमाफी रहा, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, खेल प्रेमी, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। पूरे गांव का वातावरण उत्सवमय बना रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन आयोजक शीतला प्रसाद सोनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जबकि संरक्षक दिलीप कनौजिया (प्रधान, बैसड़ा) का निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं क्षेत्रवासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रवींद्र सिंह, कमलेश सिंह, शंकर सोनी, सर्वजीत कश्यप, अखिलेश शुक्ला, शिव पूजन सिंह, गौरव सिंह गुलालगढ़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
