देहरादून। क्रिकेट एसोसिएषन आफ उत्तराखंड की ओर से चल रही देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में राव स्पोर्टिंग क्लब ने न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी और राव स्पोटिंग क्लब के बीच प्री क्वार्टर मुकाबला खेला गया। टाॅस जीतकर राव स्पोर्टिंग क्लब ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी कर न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 109 रन बनाए। जिसमें संयम अरोडा ने 32, इंदेरेष ने 14, भव्या लखेडा ने 12 सर्वाधिक रन बनाए। टीम का 32 रन अतिरिक्त मिले। राव स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रिशभ बुटोला ने 6, सार्थक नेगी ने 3 विकेट झटके। 110 रन के जवाब में राव स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने 21.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान अभिशेक रोषन ने 45, तनुश गुसाई व अमित कुमार ने 19-19, अनुराग ने 14 रन बनाए। टीम को 12 रन अतिरिक्त मिले। न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी के लिए हिमांषु, वैभव, जाॅन्टी व रितिक ने 1-1 विकेट चटकाया।
.jpg)