फरीदपुर/ बरेली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौगपुर में आयोजित ग्राम चैपाल कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विपक्ष की राजनीति पर तीखे प्रहार किया। जी राम जी अधिनियम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सपा कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए और कहा भाजपा सरकार गरीबों श्रमिकों गांव के हितों में कोई समझौता नहीं करती है। और ना कभी भविष्य में करेगी।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष द्वारा मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म किए जाने के आरोपी को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष को ना तो कानून की जानकारी है और ना ही जमीनी हकीकत की। उन्होंने कहा कि किसी अधिनियम को यूं ही खत्म नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार में गरीबों का हित सर्वोपरि है और उनके सम्मान व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। हमारे देश व प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान दिए गए हैं 80 करोड लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत मुक्त राशन देने का काम किया गया है। कोई भी गरीब परिवार का व्यक्ति पैसे के अभाव के कारण गंभीर बीमारी से अपनी जान न गवा सके उसके लिए हमारी सरकार ने 60 करोड लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का भी काम किया है। जिसे लोग लाभ उठा रहे हैं अब और इस योजना को विस्तार देने का काम किया जा रहा है। उज्ज्वला योजना के जरिए गरीब परिवारों के घरों में गैस चूल्हा पहुंचाने का काम किया है। हर घर में नल से स्वच्छ जल और बिजली जैसी योजनाओं से गांव गरीब की तस्वीर बदली है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि पिछली सरकारों में सुविधा केवल अमीरों तक सीमित थी लेकिन आज हमारी डबल इंजन की सरकार में गरीब भी पक्के घरों में रह रहे हैं। और बिजली पानी की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा वह नहीं चाहती थी की व्यवस्था पारदर्शी बने। जी राम जी अधिनियम को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह मनरेगा का उन्नत और पारदर्शी रूप है। जहां पहले 100 दिन काम दिया जाता था आज इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इससे गांव का कायाकल्प होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, और मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा। उन्होंने सपा पर तंज करते हुए कहा है कि बिहार चुनाव में जैसे सभी का सुपड़ा साफ हो गया था अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश में भी सूपड़ा साफ हो जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत डिप्टी सीएम ने ग्राम पंचायत में बने सचिवालय के पीछे एक वृक्ष मां के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान ग्राम रोजगार सेवकों डिप्टी सीएम के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपना मानदेय बडाऐ जाने को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर डिप्टी सीएम ने शीघ्र ही ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एमएलसी कुबर महाराज सिंह,बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बहोरन लाल मौर्य, ग्राम प्रधान श्रीमती सुदामा तोमर, जिला अध्यक्ष आवला आदेश प्रताप सिंह, ओमवीर गुर्जर, अमिताभ सिंह, श्रीमती बबीता गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि वरुण तोमर, नगरिया कला प्रधान रविंद्र यादव,अतुल अग्निहोत्री ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ,अविरल सिंह तोमर,सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
