Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः गांधी सभागार में समीक्षा बैठकरू विकास कार्यों और जनकल्याण योजनाओं को लेकर एमएलसी ने दिए सशक्त दिशा-निर्देश


पीलीभीत। आज कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर सहभागिता की गई, जिसमें जनपद में संचालित विकास कार्यों, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य कुँवर महाराज सिंह रहे, जबकि एमएलसी विजय बहादुर पाठक, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों एवं एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त की गरिमामयी उपस्थिति में अधिकारियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों की पूर्ति तथा जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि एमएलसी कुँवर महाराज सिंह ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनहित एवं जनकल्याण है, इसलिए प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, सड़क निर्माण, कानून-व्यवस्था, महिला एवं बाल कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता और जवाबदेही पर विशेष जोर दिया। एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण, जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक संवेदनशील व प्रभावी बनाने तथा फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों ने ग्रामीण विकास, कृषि, सिंचाई एवं रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि किसानों और ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जमीनी हकीकत को समझते हुए योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारें।एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने सामाजिक न्याय, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने पारदर्शिता, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने पर बल दिया।बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप जनपद पीलीभीत को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया जाए। समीक्षा बैठक सकारात्मक, उद्देश्यपूर्ण एवं परिणामोन्मुख वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें जनसेवा और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का स्पष्ट संदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |