शाहबाद: आपसी सुलह समझौते से दूर हुआ पारिवारिक झगड़ा
January 06, 2026
शाहबाद। अक्सर आपने दो लोगों के बीच हो रहे झगड़े की आग में अनेक लोगों को घी डालते सुना होगा और देखा भी होगा। परंतु झगड़े की आग में पानी डालकर आग को ठंडा करने का उदाहरण क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों के बीच देखने को मिला, जब परिवार में नन्हे मुन्ने बालकों के बीच हुई ,नोंक झोंक घर की महिलाओं तक पहुंची और जब घर की महिलाओं में झगड़ा बड़ा तो वह घर के पुरुषों तक पहुंच गया। इसी बीच किसी ने 112 नंबर डायल कर दिया और तुरंत डायल 112 की पुलिस भी पहुंच गई और डायल 112 पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लाकर परीक्षण कराया गया पर डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा समझाने पर ग्रामीणों ने भी समझदारी का परिचय दिया और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाकर इस बढ़ते हुए झगड़े की आग में पानी डालने का काम किया। दोनों पक्षों की बात समझ में आई और झगड़े को और ज्यादा तूल न देकर आपसी सुलह समझौते से झगड़ा समाप्त कर लिया। वास्तव में यदि आज आग में घी डालने वाले लोगों का अस्तित्व समाप्त होकर आग में पानी डालने वाले लोगों का वर्चस्व अगर बड़े तो छोटे-छोटे झगड़े तो दूर बड़े-बड़े अपराध भी रुक सकते हैं।
.jpg)