शाहबादः एस आई आर के पूर्ण होने के बाद रफ ड्राफ्ट मतदाता सूची का हुआ प्रदर्शन
January 06, 2026
शाहबाद। मंगलवार को एस आई आर के बाद विधानसभा की मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया। बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में मतदाता सूची का प्रदर्शन हुआ। इसी क्रम में शाहबाद के राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ पर एसडीएम आशुतोष कुमार और तहसीलदार अमित कुमार की उपस्थिति में मतदाता सूची का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान लोगों से संपर्क कर उनको दावे आपत्ति प्रस्तुत करने को कहा गया। एसडीएम आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग मतदाता सूची में अपना नाम बढ़वाना चाहते है वो फॉर्म 6 भरकर दे सकते है उसके साथ एक घोषणा पत्र भरकर देना पड़ेगा और जिनको इसमें से नाम कटवाना है वो फॉर्म 7 भरकर जमा करेंगे। वही संशोधन कराने के लिए फॉर्म 8 भरना होगा उसके साथ भी डिक्लेरेशन भरकर जमा करना होगा। जो लोग फॉर्म 6 भरेंगे वो लोग फॉर्म में दिए गए कॉलम में अपने परिवार के सदस्यों का सही से विवरण भरकर जमा करे ताकि उनका नाम उसके परिवार के साथ ही सम्मिलित किया जा सके। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार, बीएलओ मौजूद रहे।
