मिर्जापुर: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में पैसा कराया गया वापस
January 06, 2026
मिर्जापुर। शेरू खॉ पुत्र इसरार खॉ निवासी चितावनपुर थाना को०जनपद द्वारा अपने साथ हुइ ऑनलाईन ठगी की सूचना को थाना को0देहात की साईबर सेल में छब्त्च् पोर्टल के माध्यम से दी गई । जिनके द्वारा शिकायत सं0 33105250053078 दर्ज कराया गया और बताया गया कि ठग द्वारा बैंक का मैनेजर बनकर ज्ञल्ब् अपडेट करने के नाम पर व्ज्च् पुछकर कुल 29,999 रू0 का फ्राड़ कर लिया गया था। इस संबंध में आवेदक के प्राप्त सचूना के आधार पर थाना को0देहात की साइबर सेल टीम द्वारा जॉच प्रारंभ कि गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में थाना को0देहात की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जॉच के दौरान ठगी की गई धनराशि का 15,297.78ध्- रु0 होल्ड कराकर वापस कराए गये। पैसे वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राईम टीम थाना को0देहात पुलिस टीम की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया। तथा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धि होने वाली ठगी से जागरुक किया गया तथा अन्य लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हतेु बताये जाने की बात बतायी गयी।
