Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः गणतंत्र दिवस पर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने दिया राष्ट्रभक्ति व सामाजिक दायित्व का संदेश


पीलीभीत। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महामंडलेश्वर एवं 128 विधानसभा क्षेत्र बरखेड़ा के विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सामाजिक दायित्वों का संदेश दिया। इस अवसर पर खमरियापुल स्थित श्रीपरम अक्रियधाम आश्रम कार्यालय एवं अलीगंज मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर विधिवत ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र की एकता-अखंडता को स्मरण करने का दिवस है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी असंख्य बलिदानों का परिणाम है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान में निहित अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पूर्ण निष्ठा से पालन करे।

स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि देश की मजबूती तभी संभव है, जब समाज का प्रत्येक वर्ग राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करे। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, अनुशासन और संस्कार को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इन्हीं मूल्यों के माध्यम से सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों को नमन करते हुए उपस्थित लोगों को देश के विकास और अखंडता के लिए सतत समर्पित रहने का संकल्प भी दिलाया।

इसके उपरांत स्वामी प्रवक्तानंद महाराज जिला भाजपा कार्यालय पीलीभीत में आयोजित गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाजपा परिवार के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए। तिरंगा फहराने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया।

इसके पश्चात महामंडलेश्वर एवं विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने 128 विधानसभा क्षेत्र बरखेड़ा के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में सहभागिता की। उन्होंने हरी ज्ञान विद्या मंदिर हटुआ बिजुलहाई, हरि दर्शन विद्या मंदिर कुरैया नवदिया, न्यू सुरभि शोभित पब्लिक स्कूल ग्राम खाग, एम.के. पब्लिक स्कूल अमखेड़ा लखनऊ, प्रतीक विद्या मंदिर उगनपुर सहित लगभग एक दर्जन विद्यालयों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं, जिनमें देशभक्ति, नैतिकता और सेवा भाव का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को माँ भारती की सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाने, संविधान का सम्मान करने तथा समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |