पीलीभीत। गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमरिया क्षेत्र के भरापचपेड़ा औद्योगिक हब में ए.वी. मौरी कंपनी द्वारा स्थापित किए जा रहे खमीर प्लांट परिसर में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि खमीर प्लांट की स्थापना से लगभग 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र के प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना है और जब तक एक-एक बेरोजगार को काम नहीं मिलेगा, तब तक न तो वह स्वयं चैन से बैठेंगे और न ही बैठने देंगे।
राज्यमंत्री ने कहा कि खमीर प्लांट की स्थापना के साथ ही क्षेत्र में कई अन्य उद्योग भी पाइपलाइन में हैं, जिनके लिए निरंतर वार्ता चल रही है। आने वाले समय में अमरिया क्षेत्र को औद्योगिक दृष्टि से एक नई पहचान मिलेगी।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प को साकार करने के लिए औद्योगिक विकास अत्यंत आवश्यक है। खमीर प्लांट की स्थापना से जनपद में औद्योगिक क्रांति आएगी, जिससे रोजगार के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
खमीर प्लांट के प्रबंध निदेशक सतीश मराठा ने कहा कि यह प्लांट पूर्व में चीन में स्थापित होना था, लेकिन राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रयासों से इसे पीलीभीत में स्थापित किया गया, जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि कंपनी भविष्य में इस प्लांट के साथ-साथ चार नए प्रोजेक्ट लाने पर भी विचार कर रही है।प्लांट परिसर में 100 फीट ऊंचा झंडा फहराने को लेकर उन्होंने कहा कि यह ध्वज जनपद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रतीक है।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर परमुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमरिया एसडीएम मयंक गोस्वामी, राज्यमंत्री के पिता बाबूराम गंगवार, धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, अमरिया ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ब्रज क्षेत्र विजय सिंह गंगवार, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं खमीर प्लांट के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एवं उनके परिजनों द्वारा प्लांट परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
