बीसलपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीसलपुर क्षेत्र में शासकीय, अर्धशासकीय, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जगह-जगह ध्वजारोहण, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पौधारोपण के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे, नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष शशि अमन जयसवाल, डायट कार्यालय परिसर में प्राचार्य दरवेश कुमार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मेहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ. आलम गीर तथा खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा की मौजूदगी में विधायक विवेक कुमार वर्मा ने ध्वज फहराया। विद्यालयों में उत्साह, बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी बाला देवी रोशन लाल कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में प्रबंधक डॉ. रत्नेश गंगवार, कैम स्कॉलर्स स्कूल में डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, भगवान दास गेंदन लाल इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुदेश गंगवार, एसआरएम इंटर कॉलेज में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमन जयसवाल उर्फ निक्की, शफी डिग्री कॉलेज, सफी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं निशा गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंधक व पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विष्णु कुमार गोयल, बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज में राधा अग्रवाल, केकेएस इंटर कॉलेज में दिनेश गंगवार, शिशु विहार इंटर कॉलेज, रामदुलारी श्यामसुंदर इंटर कॉलेज, एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज जोगीठेर, साहू जी महाराज पब्लिक स्कूल, जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज, शिवाजी शिक्षा निकेतन सहित अनेक विद्यालयों में बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी किया ध्वजारोहण भाजपा कार्यालय पर विधायक विवेक वर्मा, सपा कार्यालय पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव दिव्या गंगवार, कांग्रेस कार्यालय पर नवीन सक्सेना, पुलिस कोतवाली में क्षेत्राधिकारी प्रगति चैहान, व्यापार मंडल कार्यालय पर प्रमोद गंगवार ने ध्वज फहराया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया, लेकिन एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं एचडीएफसी बैंक जैसे निजी बैंकों में ध्वजारोहण न होने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। वहीं, गांव खंडेपुर में फोर्थ क्लास कर्मचारियों की लापरवाही से सचिवालय भवन से राष्ट्रीय ध्वज उतर जाने की घटना भी सामने आई।
