अमेठीः यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक
January 04, 2026
अमेठी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चतुर्थ दिवस पर यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक अन्तर्गत कस्बा रानीगंज में आमजनमानस को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन न चलाने व निर्धारित सीमा से अधिक सवारी न बैठाने की अपील की गयी तथा जागरूकता संबंधी पंफ्लेट वितरित किये गये । कोहरे व खराब मौसम को देखते हुये वाहनों में रेट्रो रिफलेक्टर टेप लगाये गये । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 195 वाहनों का चालान कर 2,30,000 रुपये जुर्माना योजित किया गया ।
