अमेठीः सराहनीय कार्य! स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
January 04, 2026
अमेठी। जनपद के थाना मोहनगंज पुलिस ने स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा संदिग्धों की चेकिंग व देखभाल क्षेत्र के दौरान ई-रिक्शा चालक अभियुक्त इमरान पुत्र इरसाद अहमद निवासी मिल एरिया गड़ेरियन का पुरवा चैक धौरहरा थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । ई-रिक्शा के कागजात मांगने पर दिखा न सका ।
