मुसाफिरखाना: हत्या का खुलासा! बहू निकली सास की कातिल, आलाकत्ल बरामद ! चार अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस टीम का मिला ईनाम
January 04, 2026
मुसाफिरखाना/अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना पुलिस ने एक हैरान करने वाला हत्या का खुलासा किया है जहां जमीन के विवाद ने बहू व नाती के अपने ही सास का कातिल बना डाला। गौरतलब हो कि 1 जनवरी को सुनीता पत्नी सुरेश कुमार निवासी पूरे मोहम्मद नेवाज थाना मुसाफिरखाना ने जमीनी विवाद की बात को लेकर उनकी सास शिवपता को ग्राम प्रधान के पति मो0 तौकीर के फार्म हाऊस पर जमीन के सम्बन्ध में बात करने हेतु बुलाकर एक राय होकर लाठी डण्डे से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी सास शिवपता की मृत्यु हो गयी। वही पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए चार अभियुक्त/अभियुक्ता मोईन पुत्र जान मोहम्मद निवासी पूरे नेवाज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, संतोष पुत्र राम अभिलाख, बृजेश पुत्र सुरेश निवासीगण पूरे मंसूरशाह मजरे पूरे नेवाज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व अभियुक्ता सुनीता पत्नी सुरेश निवासी पूरे मंसूरशाह मजरे पूरे नेवाज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त मोईन ने कबूल किया कि उसका जहीद उल्ला उर्फ जहीद से एक मुकदमा चल रहा है जो ट्रायल पर आ गया है व गवाही चल रही है । इस मुकदमे से बचने व प्रधान का चुनाव लड़ने के लिये व अपने चाचा तौहीद और दोस्त संतोष के साथ मिलकर योजना बनाया कि गांव की ही शिवपता से हर्षवर्द्धन व जयवर्द्धन से जमीन का विवाद चल रहा है अगर शिवपता की तरफ से एससी/एसटी व गंभीर धाराओं में मुकदमा गांव के प्रधान तौकीर, उनके दामाद जहीद, उनके साढू बल्लन एवं हर्षवर्द्धन व जयवर्द्धन के खिलाफ लिख जायेगा तो ये लोग जेल चले जायेगे और मेरे मुकदमें में मेरे हिसाब से गवाही दे देगें और मुकदमा छूट जायेगा । हर्षवर्द्धन व जयवर्द्धन जेल चले जायेगे तो बेचने के लिये जमीन मिल जायेगी । इसी योजना के तहत दिनांक 31 दिसम्बर को को मृतका शिवपता की बहु सुनीता द्वारा प्रधान पति तौकीर के पास फोन कराया गया की तुम्हारे यहां आ रहे हैं । सुनीता अपने सास को लेकर खेतों की तरफ बढी तभी योजना के अनुसार मृतका का नाती बृजेश व घटना का मास्टरमाइड मोईन का दोस्त शोएब एक तरफ से व दूसरी तरफ से मोईन आया । सुनीता व उनकी सास की रेकी मोईन का दूसरा दोस्त संतोष कर रहा था, जैसे ही सुनीता व उनकी सास गांव के बाहर खेतों के पास पहुंचे कि बृजेश, शोएब व मोईन ने यूके लिप्टस और बांस के डण्डे से मारकर घायल कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर यूके लिप्टस व बांस का डण्डा बरामद किया गया ।
