प्रतापगढः मकर संक्रांति पर तुलापुर में प्रबुद्धजनों का सारस्वत सम्मान
January 15, 2026
लालगंज/प्रतापगढ़। तुलापुर गांव में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकाल आध्यात्मिक सेवा संस्थान के द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को सारस्वत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ, जो सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्साह से ओतप्रोत रहा। मुख्य अतिथि राम अचल वर्मा, जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्रीय विकास और सांस्कृतिक जागरण को मजबूत करते हैं। उन्होंने सम्मानितजनों की उपलब्धियों की सराहना की और महाकाल आध्यात्मिक सेवा संस्थान के प्रयासों को सराहनीय बताया।विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सिंह, समाजसेवी ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व पर ऐसे सम्मान समारोह सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने युवाओं को आध्यात्मिकता और सेवा के माध्यम से समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। इसके बाद एसओ मनोज पांडेय, कमलेश बहादुर सिंह, आचार्य करुणेश तथा संतोष सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि क्षेत्रीय प्रगति और सांस्कृतिक संरक्षण का प्रतीक भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महाकाल आध्यात्मिक सेवा संस्थान के इस प्रयास से गांव स्तर पर बौद्धिक जागृति को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने सभी सम्मानितजनों को बधाई दी और भविष्य के आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान एसओ मनोज पांडेय, एसआई अमरेश यादव समेत कई पुलिसकर्मी का सारस्वत सम्मान किया गया और गांव के धर्मेन्द्र मौर्य, निसार, महताब, सुरेन्द्र सिंह, मो. नसीम प्रेमनाथ पाठक समेत 490 गणमान्यजनों को भी सम्मानित किया गया । गांव व आस पास के 450 से अधिक महिला व पुरुषों को कम्बल वितरित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन सुशील सिंह ने किया और संयोजन सुनील सिंह ने किया । अतिथियों व गांव वालों के प्रति आभार प्रदर्शन आशीष सिंह ने किया और संचालन राजकुमार दुबे एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर छोटेलाल प्रजापति, प्रदीप यादव, मनोज कुमार, रामचन्द्र सिंह, अनुराग सिंह, निहाल धुरिया, नितिन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
