फरीदपुर: सिविल बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी वितरित किए गए प्रमाण पत्र! अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, महासचिव सुनीता मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित
January 06, 2026
फरीदपुर /बरेली।। सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों पदाधिकारियों को न्यायालय परिसर में सोमवार को चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। चुनाव अधिकारी ने बताया की बार काउंसिल के नियम अनुसार नामांकन प्रक्रिया की गई जिसमें निर्विरोध निर्वाचित सभी पदाधिकारी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमें सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन,फरीदपुर के द्विवार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, महासचिव सुनीता मिश्रा एडवोकेट, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवेश त्रिवेदी एडवोकेट, संजीव कुमार सिंह नीटू एडवोकेट, परितोष चौधरी एडवोकेट और मुकेश प्रताप सिंह एडवोकेट सहित अन्य पदों के लिए अधिवक्ताओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी पत्र वैध पाए गए। चूंकि किसी भी पद पर एक से अधिक नामांकन नहीं हुए इसलिए सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नरेश चौधरा ने बताया कि चुनाव बार काउंसिल के मॉडल बाय लाज के अनुसार संपन्न हुआ जिसमें समस्त अधिवक्ताओं, मतदाताओं ने एक जुटता का परिचय दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी अंगने लाल, चुनाव अधिकारी बी आर जयंत, मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन के सभी निर्वाचित पदाधिकारी का प्रमाण पत्र का वितरण सोमवार को विधिवत किया गया। सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को उपस्थित अधिवक्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
