लखनऊ। पीजीआई कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार कार ने कोतवाली के गेट पर ही टक्कर मार दी। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।महिला कॉन्स्टेबल स्कूटी से ड्यूटी पर आ रही थी।
जिसे तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
कॉन्स्टेबल विनीता सरोज,पति का नाम देवनाथ सरोज निवासी ग्राम कुरावां बाग, बेती, थाना हथिगवाँ, प्रतापगढ़ हाल पता एकता नगर, कल्ली पश्चिम, रायबरेली रोड थाना पीजीआई लखनऊ में रहती हैं, वर्तमान समय में थाना पीजीआई में तैनात है, पीड़िता ने बताया कि बीते 01.जनवरी.2026 को प्रार्थिनी की ड्युटी थाना पर पहरा में लगी थी। वह अपनी स्कूटी से कल्ली पश्चिम की तरफ से थाना पीजीआई की तरफ आ रही थी कि समय करीब 17.55 बजे थाना पीजीआई गेट के सामने बने मोड़ (कट) से मुड़ रही थी कि वाहन संख्या UP32QH3484 के चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुऐ प्रार्थिनी की स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थिनी को काफी गम्भीर चोटें आयी। व मोबाईल फोन भी टूट गया । प्रार्थिनी का इलाज कराने के लिए पुलिस द्वारा अपेक्स ट्रामा सेन्टर एसजीपीआई लखनऊ में भर्ती कराया। जहाँ पर डाक्टर द्वारा प्रार्थिनी के दाहिने पैर में फैक्चर आना बताया गया । प्रार्थिनी के दाहिने पैर में प्लास्टर बंधा हुआ है प्रार्थिनी अपना इलाज कराने में व्यस्त होने के कारण सूचना नहीं दे सकी है। विपक्षी गाड़ी संख्या UP32QH3484 का चालक का नाम अभिषेक है।
पीजीआई कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
