लखनऊ: कृष्णानगर पुलिस ने व्यापारियों के साथ आयोजित की पुलिस चैपाल, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की चर्चा
January 10, 2026
आलमबाग। एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने शनिवार को कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह संग थाना क्षेत्र व्यापारियों संग चैपाल का आयोजन कर सीधा संवाद करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर जागरूकता प्रदान की। वही एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस चैपाल में व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, अतिक्रमण न करने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता, प्रभावी गश्त, पार्किंग व्यवस्था और अन्य विषयों पर जानकारी दी गई और व्यापारियों को आपात स्थिति में त्वरित पुलिस से संपर्क कर संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। इस चैपाल के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र और उचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया है।
.jpg)