गोण्डा: समाजसेवी अवधेश मिश्रा ने जन्मदिन पर बांटे हेलमेट, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
January 10, 2026
गोण्डा। जिले के इटियाथोक में समाजसेवी अवधेश मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गोंडा-बलरामपुर रोड के गांधी चबूतरा चैराहे पर लोगों को हेलमेट वितरित किए।इस कार्यक्रम में बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम भी शामिल हुए। उन्होंने सड़क पर आते-जाते लोगों को हेलमेट बांटते हुए इसके महत्व पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि भीषण ठंड में हेलमेट लगाने से न केवल जीवन सुरक्षित रहता है, बल्कि यह अन्य प्रकार की समस्याओं से भी बचाता है।विधायक पलटू राम ने लोगों को बताया कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने सभी से हेलमेट लगाकर चलने और खुद के साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने का आग्रह किया।इस अवसर पर बजरंग दल के संयोजक शारदा कांत पाण्डे, राजेश कुमार ओझा, अशोक कुमार, रिशु सिंह, पृथ्वीराज सोनकर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
