लखनऊ । मानक नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित समर विहार मे छत की ग्रिल काट चोरी करने वाले दो चोरो को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त बाइक सहित ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद कर चोरी का खुलासा किया है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया पकडे गए शातिरो ने पुलिस पूछताछ मे परिचय सागर सिंह उर्फ गुज्जर पुत्र राम शंकर सिंह ग्राम पतस्सा थाना पनकी जनपद कानपुर निवासी व दूसरे ने परिचय अंशू सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम गुजैनी बाना गोविन्दनगर जनपद कानपुर नगर निवासी के रूप मे किया है। शातिरो के कब्जे से चोरी के 5380 रुपये, एक सफेद धातु की अंगूठी, एक न्ै डालर, एक सिंगापुर डालर, एक ईयर फोन, एक जोड़ी जूते, एक कलाई घड़ी और एक बाइक बरामद की है।
पुलिस पूछताछ मे शातिरो ने बताया कि इन दोनों ने अपने एक अन्य साथी राज के साथ मिलकर बीते 3 और 4 जनवरी की रात्रि थाना क्षेत्र स्थित समर विहार स्थित एक घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि सागर सिंह उर्फ गुज्जर का आपराधिक इतिहास है, जिसमें गोविन्दनगर कानपुर नगर में दर्ज दो मामले शामिल हैं। अंशू सिंह का भी आपराधिक इतिहास है, जिसमें हनुमन्त विहार कानपुर नगर में दर्ज एक मामला शामिल है। शातिरो को बरामदगी के आधार पर थाने मे दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह, सत्यम द्विवेदी व मिथिलेश यादव शामिल थे।
.jpg)