प्रतापगढः अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की प्रांतीय बैठक से पहले मंथन! परिषद की जिला इकाई ने की बैठक, तय हुई रूपरेखा
January 02, 2026
प्रतापगढ़। अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रतापगढ़ में होने वाली अधिवक्ता परिषद अवध की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर तैयारियों की योजना तैयार की गई।अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राजस्थान के जोधपुर बालोतरा में संपन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अवध प्रांत की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 10 व 11 जनवरी 2026 को प्रतापगढ़ में तय की गई है। उक्त बैठक में क्षेत्रीय संयोजक,प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य,राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य एवं उच्च न्यायालय लखनऊ इकाई के अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल होंगे। बैठक में प्रतापगढ़ इकाई के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि जोधपुर के बालोतरा में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि अधिवक्ताओं के लिए चिकित्सीय बीमा एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के साथ ही सरकारी अधिवक्ताओं की फीस में बढ़ोतरी हेतु खाका तैयार कर लिया गया है,जिसकी घोषणा शीघ्र हो सकती है। बैठक का संचालन कर रहे प्रतापगढ़ इकाई के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल ने कहा कि आयोजित होने वाले दो दिवसीय अवध प्रांत के कार्यकारिणी की बैठक चिलबिला में स्थित मौर्या रिसार्ट में होना तय कर लिया गया है। इस दौरान बैठक में शेष तैयारी के लिए सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारियां दी गई। श्री शुक्ल ने कहा कि सभी पूर्ण निष्ठा से बैठक की तैयारी में लग जाए, जिससे 5 जनवरी तक समस्त तैयारी को पूर्ण कर लिया जाय। बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल दूबे,राष्ट्रीय परिषद की सदस्य किरण बाला सिंह, कोषाध्यक्ष भारत लाल वैश्य, उपाध्यक्ष रवि सिंह,मंत्री कुलवंत सिंह, मंत्री विनीत शुक्ल, मंत्री रुप नारायण सरोज,अतुल सिंह,दीपू सिंह,विजय गुप्ता,उदित गिरी आशीष मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
