प्रतापगढः डीपीआरओ ने सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की! डोर-टू-डोर कुड़ा कलेक्शन न करने वाले सफाईकमिर्यां का वेतन बाधित
January 02, 2026
प्रतापगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे द्वारा शुक्रवार को विकास खण्ड सदर के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। ठोस द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन की समीक्षा कर निर्देशित किया गया की सभी ग्राम पंचायतो में डोर-टू-डोर कुड़ा का उठान सुनिश्चित कराये व अवशेष क्रेडिट लिमिट के अनुसार कार्य करा कर 12 जनवरी तक बिल बाउचर उपलब्ध कराये। साथ ही पंचायत भवन की समीक्षा करते हुये सभी सचिवों को निर्देशित किया गया की पंचायत भवन में जनसेवा केन्द्र डिजिटल लाइब्रेरी, डाक घर, प्रधान सचिव के बैठने हेतु कक्ष, महिला सशक्तीकरण मिशन के तहत एक कक्ष के अनुरूप, पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष बनवाना सुनिश्चित करें, अतिरिक्त कक्ष प्राप्त न होने पर सम्बन्धित सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत कोपागंज, चकवनतोड़, सकरौली, प्रतापगढ ग्रामीण, सरादली, परसरामपुर, भंगवा, महुआर, कादीपुर, सरायबहेलिया में सफाईकर्मी को डोर-टू-डोर कुड़ा कलेक्शन न किये जाने पर वेतन बाधित करने का निर्देश जारी किया गया। बैठक में जिला कन्सलटेन्ट अतुल कुमार मिश्रा एवं जिला परियोजना प्रबन्धक रोशन सिंह उपस्थित रहें।
