Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: जरूरत मंदों के दर्द पर कर्तव्य वीरों का मरहम! ब्रह्मचारी आश्रम में समाजसेवी समीर सिंह ने बांटे कम्बल किया खिचड़ी भोज


बाराबंकी । कर्तव्य वीरों ने जब सोचा तो उसे करके दिखाया ठंड के मौसम में जब बुजुर्गों के कन्धों पर स्नेह से कम्बल पड़े तो उनके मुख से बरबस ही आशीर्वाद निकल पड़ा...जुग जुग जियो बेटा।  स्थानीय राजकमल रोड के ब्रह्मचारी आश्रम में प्रधान व प्रसिद्ध समाजसेवी समीर सिंह ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज के साथ जरूरत मंदों को कम्बल भेंट किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विधिवत् खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ । पूर्वाह्न् करीब 11 बजे से शुरूआत हुए इस भोज का समापन देर शाम तक चलता रहा। समीर सिंह ने इस बीच जरूरतमंदों को करीब डेढ़ सौ कम्बल का विवरण किया। बिना किसी सरकारी सहयोग के यह अपने आप में अलग कार्यक्रम रहा । जहां एक ही पंक्ति में गरीब और अमीर व सभी वर्गों के लोगो ने बैठकर खिचड़ी, दही पापड़, चटनी और आचार के साथ साथ तिल के लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी व प्रधान समीर सिंह का कहना है इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं । इससे लोगों को एक दूसरों के करीब आने और समझने का मौका मिलता है । उन्होंने बताया मकरसंक्रांति के दिन वह प्रतिवर्ष इस सहभोज कार्यक्रम को बीतें पच्चीस वर्षों के कराते आ रहे हैं ।इस कार्यक्रम में वह जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित करते हैं। उनका कहना है असमानता के भेद को मिटाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मृत्युंजय शर्मा, विनय सिंह, मनीष सिंह, विजय शुक्ला, दिनेश, अजय भाई, विजय बाबा राम चन्द्र, मनीष सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |