बीसलपुरः सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्तशक्ति संगम एवं खिचड़ी सहभोज
January 13, 2026
बीसलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मातृशक्ति सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता हेतु ‘सप्तशक्ति संगम’ और खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ समूह गीत, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता तिवारी, जिला अध्यक्ष महिला शाखा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शशि अमन जायसवाल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद उपस्थित रहीं।मुख्य वक्ता उपासना शर्मा ने मातृशक्ति की भूमिका, परिवार संस्कार, बच्चों का पालन-पोषण और पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र शर्मा, बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्चना चैहान सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन खिचड़ी सहभोज और प्रेरणादायी संदेशों के साथ हुआ।
