बीसलपुरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विचार गोष्ठी व स्वदेशी संकल्प दौड़
January 13, 2026
बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी और स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अलका मेहरा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रप्रभा गंगवार ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। छात्रा इकाई प्रथम की स्वयंसेविका शालू ने उनके जीवन परिचय और दर्शन के बारे में जानकारी दी। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार त्रिवेदी ने युवाओं को उनके चारित्रवान और लक्ष्य केंद्रित जीवन को अपनाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का समापन स्वदेशी संकल्प दौड़ के साथ हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित पटेल, डॉ. महेंद्र पाल, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. जगदंबा गोंड और महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।
