लखनऊः नगर चैगवां में जर्जर भवन होने से ग्रामीणों में भड़का रोष, कहा - जल्द गिराया जाए जर्जर भवन! पढ़ाई के समय रहता बच्चों को खतरा
January 27, 2026
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र इटौंजा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल नगर चैगवां में सटा हुआ स्कूल का भवन जर्जर हैं। जिसको निष्प्रयोग घोषित किया गया है, लेकिन अभी तक ध्वस्तिकरण नहीं कराया गया है। आए दिन उसका मलवा गिरा करता है। इससे मंगलवार को ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा और काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। वही किसी तरह अध्यापकों ने शांत कराया। इसी विद्यालय में जो जर्जर बिल्डिंग है उसमें मतदान केंद्र भी बना दिया गया है। वही नगर चैगंवा के निवासी प्रधान प्रतिनिधि योगेश शुक्ला, पिंटू मिश्रा, रामसनेही, दिलीप कुमार व अन्य नागरिकों ने बताया कि जर्जर भवन जहां विद्यालय संचालित होता है। उसके समीप है। जिससे कभी भी बिल्डिंग गिरने का खतरा हो सकता है। इससे अभिभावकों को हर समय डर बना रहता है। बच्चों को किसी तरह स्कूल भेजते हैं। वही प्रधान मधु ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी गई। फिर भी बिल्डिंग नहीं गिराई गई है। वही खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला ने बताया कि जर्जर भवन को निष्प्रयोजक घोषित किया गया है।
.jpg)